दक्षिण चीन सागर में अपना दबदबा कायम रखने के प्रयास के तहत चीन ने अपने पहले विमान वाहक पोत का विवादित क्षेत्र में अभ्यास किया। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ताईवान की राष्ट्रपति को टेलीफोन करने से उपजे तनाव के बीच यह अभ्यास किया गया है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि विमान वाहक पोत लायनिंग ने कल दक्षिण चीन सागर में अ5यास किया जिस दौरान पोत से विमानों ने उड़ान भरी और लैंडिंग की। अधिकारी ने विस्तृत ब्यौरा दिए बगैर बताया कि अभ्यास में जे15 लड़ाकू विमानों के साथ ही कई हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया।
चीन के अधिकारियों ने बताया कि इस पोत से कई अभ्यास किए जा रहे हैं ताकि इसकी प्रणाली की जांच की जा सके और इसके साथ अन्य पोतों और पनडुब्बियों के उपयुक्त संरचना पर काम किया जा सके।