चीन में आए भूकंप में दो लोग घायल

earthquake

चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के हुतुबी प्रांत में आए 6.2 तीवता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम दो लोग घायल हो गए.गुरूवार को आए भूकंप के तेज झटके 100 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्रीय राजधानी उरूम्की और उत्तरी शिनजियांग के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था.

भूकंप के बाद 140 से ज्यादा अन्य झटके आए. इनमें से छह झटकों की तीवता 3.0 से 3.9 के बीच थी. भूकंप प्रभावित इलाकों में स्कूलों को खाली करा लिया गया. हुतुबी के कुछ स्कूलों ने अपनी कक्षाएं निलंबित कर दीं.दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं. भूकंप के लिए स्थानीय कमांड सेंटर के अनुसार, भूकंप के झटकों के कारण सात मकान ढह गए और अन्य 18 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

तेज झटकों के कारण 379 मकानों में दरारें भी पड़ गई हैं.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि ‘चाइना अर्थक्वेक एडमिनिस्ट्रेशन’ ने आपात प्रतिक्रिया शुरू कर दी है और विभिन्न दलों को राहत कार्य के लिए शिनजियांग भेजा गया है.हुतुबी की एक इमारत में दूसरी मंजिल पर रहने वाले वांग गिकिन ने कहा इमारत हिल रही थी और लैंप को देखकर लगता था कि वह गिर पड़ेगा. बाल्कनी का दरवाजा हिलने से खुल गया था.

उरूम्की में शिन्हुआ के संवाददाता ने कहा कि उसके दफ्तर की इमारत 10 सेकेंड से ज्यादा समय तक हिलती रही. उरूम्की के सुपरमार्केट में पेय पदाथरें के कैन और बोतलें अलमारियों से नीचे गिर गईं.इसी बीच, स्थानीय रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जिससे 24 रेलें प्रभावित हुई हैं.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *