चीन, अशांत तिब्बत के रिमोट रीजन को अपने शहरों से जोड़ने के लिए दूसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारी में है। चीन की गवर्नमेंट ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह रेल लाइन साउथ-वेस्ट सिटी चेंग्दू को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ेगी। दूसरी रेल लाइन बिछाने की घोषणा चीन की नए फाइव ईयर प्लान के मसौदे में की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नई रेल लाइन से 15 घंटे में चेंग्दू पहुंचा जा सकेगा।चीन के लिए तिब्बत कई मायनों में बेहद संवेदनशील इलाका है। दरअसल, सामरिक दृष्टि से यह रीजन भारत, नेपाल व म्यांमार जैसे देशों से लगा हुआ है।हालांकि, तिब्बत में चीनी नियंत्रण को लेकर यहां आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
2006 में ल्हासा के लिए चीन ने पहली रेल लाइन बिछाई थी।यह रेल लाइन सी लेवल से 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई से होकर तिब्बत के पठारी भाग तक पहुंचती है।ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशंस ने इसकी यह कहकर आलोचना की थी कि तिब्बत की एकता व अखंडता भंग होगी