कोरोना वायरस की महामारी में चीन की भूमिका की जांच की मांग पर चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार

चीन ने वैश्विक कोरोना वायरस की महामारी में उसकी भूमिका की जांच की मांग पर पलटवार किया है। ड्रैगन ने इस महामारी के प्रति अमेरिकी कार्रवाई में खामियां बताई और मांग की कि अमेरिका अपनी गलती स्वीकार करे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम आशा करते हैं कि अमेरिका अपने लोगों और वैश्विक बिरादरी की चिंता पर कदम उठाएगा।

शायद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को भी इस जांच में मदद के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह डब्ल्यूएचओ को भुगतान रोक रहे हैं क्योंकि उसने इस महामारी के खिलाफ पुख्ता कदम नहीं उठाए और चीन के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाया।

अमेरिका डब्ल्यूएचओ के लिए सबसे बड़ा दानकर्ता है। चीन ने अमेरिका और अन्य देशों के इस आरोप को दृढ़ता से इनकार किया कि उसने इस महामारी के बारे में जानकारियां दबाई और उसे संभावित दायरे से बहुत दूर दूर तक फैलने दिया।

सबसे पहले चीन में ही पिछले साल इस वायरस का मामला सामने आया था।सोमवार को सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक टिप्पणी चलाई जिसमें अमेरिकी रिपब्लिकन नेताओं पर इस महामारी को लेकर चीन पर हमला कर राजनीतिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया।

शिन्हुआ ने कहा दूसरों पर ठीकरा फोड़कर और लोगों का ध्यान बांटकर अपनी विफलताओं की लीपापोती करने की।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *