दक्षिण कोरिया में अमेरिका की एंटी मिसाइल प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती को लेकर चल रही बातचीत पर चीन ने विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक थाड के छह लांचर में से 2 को पहले ही लगा दिया गया है। हालांकि उसके बाद दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे ने जून में इसका काम रूकवा दिया था।
हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल छोड़ने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को बाकी के चार लांचर की तैनाती को लेकर बातचीत शुरू की थी।चीन के चांसलेरी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चीन दक्षिण कोरिया से डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से चिंता व्यक्त की है और इसका इंस्टालेशन रोकने तथा पहले जो इंस्टाल किया गया है, उसे हटाने की मांग की है।
साल 2016 में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ली ने थाड एंटी मिसाइल प्रणाली की तैनाती पर सहमति प्रदान की थी।चीन का मानना है कि सियोल से 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थापित किए जा रहे थाड के शक्तिशाली रडार प्रणाली का प्रयोग उसके सैन्य आधारों की जासूसी के लिए किया जा सकता है।