चीन के हेनान प्रांत के एक पूर्व उप गवर्नर को भ्रष्टाचार के मामले में 12 साल की सजा सुनाई गई है.तियानजिन नं-1 इंटरनेशनल पीपुल्स कोर्ट ने पूर्व उप गवर्नर 50 वर्षीय जी वेनलिन के खिलाफ सुनवाई की और उनको सजा सुनाई. उन पर 10 लाख युवान (एक करोड़ रूपये से अधिक) जुर्माना भी लगाया है.
सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि जी ने सिचुआन प्रांत में पदस्थ रहने के समय दूसरों को फायदा पहुंचाने की एवज में अनुचित लाभ उठाए.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि जी ने भारी-भरकम रकम घूस के तौर पर ली थी.