भ्रष्टाचार के मामले में चिन में पूर्व उप गवर्नर को सजा

China-Jails-Aide

चीन के हेनान प्रांत के एक पूर्व उप गवर्नर को भ्रष्टाचार के मामले में 12 साल की सजा सुनाई गई है.तियानजिन नं-1 इंटरनेशनल पीपुल्स कोर्ट ने पूर्व उप गवर्नर 50 वर्षीय जी वेनलिन के खिलाफ सुनवाई की और उनको सजा सुनाई. उन पर 10 लाख युवान (एक करोड़ रूपये से अधिक) जुर्माना भी लगाया है.

सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि जी ने सिचुआन प्रांत में पदस्थ रहने के समय दूसरों को फायदा पहुंचाने की एवज में अनुचित लाभ उठाए.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि जी ने भारी-भरकम रकम घूस के तौर पर ली थी.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *