चीन ने जारी किया ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ का अलर्ट

चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। ब्रह्मपुत्र चीन में सांग्पो के नाम से जानी जाती है। चीन ने कहा है कि भारी बारिश के कारण सांग्पो में जलस्तर बढ़ता जा रहा है, इसलिए वह इसका पानी छोड़ रहा है।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी में भी पानी बढ़ रहा है।ईस्ट सियांग के डिप्टी कमिश्नर ने एडवायजरी जारी की है और लोगों को नदी में न जाने की ताकीद दी है। सियांग नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सांग्पो नदी से 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चीन की चेतावनी के बाद असम और अरुणाचल प्रदेश में खास एहतियात बरती जा रही है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सांग्पो ने जल प्रवाह का पिछले 150 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालांकि, भारतीय विशेषज्ञों का कहना है कि भारत पर चीन से छोड़े गए पानी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन असम और अरुणाचल में सतर्कता जरूरी है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *