Ab Bolega India!

G-7 की आलोचना पर चीन का निशाना

china

दक्षिणी चीनी सागरों में तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने पर चीन ने मंगलवार को जी-7 देशों पर निशाना साधा और चेतावनी दी कि अगर उसके संप्रभु अधिकारों और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया गया तो वह जवाब देने के लिए तैयार है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने कहा, ‘जी-7 के बयान तथ्यों और अंतरराष्ट्रीय न्याय के दायरे से दूर हैं।’ उन्होंने कहा कि संप्रभु राष्ट्र चीन उसके संप्रभु अधिकारों और क्षेत्रीय अखंडता पर अतिक्रमण के किसी भी व्यवहार का जवाब देने के लिए तैयार है।

वह जी-7 के सदस्य देशों के शिखर-सम्मेलन के बाद कल जारी एक घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इन देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।जी-7 नेताओं ने जर्मनी में घोषणा जारी कर कहा था, ‘हम पूर्वी और दक्षिण चीन सागरों में तनाव को लेकर चिंतित हैं।

 

Exit mobile version