बांग्लादेश और चीन ने बिजली, सड़क और रेल संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में शुक्रवार को 26 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को एक दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदारी का रूप देने का संकल्प लिया.प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शी ने हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद कहा हम अच्छे दोस्त एवं भागीदार हैं.
उन्होंने कहा कि शी ने द्विपक्षीय संबंधों को दीर्घकालीन रणनीतिक भागीदारी के स्तर तक ले जाने का आह्वान किया.चीनी राष्ट्रपति और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने मुख्य रूप से बिजली, सड़क एवं रेल संपर्क से जुड़े 26 द्विपक्षीय संबंधों एवं सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
इससे पहले शी के दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचने के कुछ घंटों के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की.प्रवक्ता ने परियोजनाओं का ब्यौरा दिए बिना कहा दोनों नेताओं ने एक साथ छह परियोजनाओं की शुरूआत की.इससे पहले बांग्लादेश ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भव्य स्वागत किया जो पिछले 30 साल में यहां आने वाले पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं.
एयर चाइना के एक विशेष विमान से शी के यहां उतरने पर उन्हें 21 तोपों से सलामी दी गई. बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने उनकी अगवानी की.हवाईअड्डे पर उनके उतरने पर सेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.शी ने हवाईअड्डे पर चीनी मीडिया से कहा हम अपने परस्पर राजनीतिक विश्वास को और गहरा करने तथा अपने संबंधों एवं व्यवहारिक सहयोग को और ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए बांग्लादेशी पक्ष के साथ काम करने को तैयार हैं.