फिलीपींस में वकील ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत में राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते पर जनसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। रपट के मुताबिक, दुतेर्ते के खिलाफ हेग अदालत में पहली बार सार्वजनिक तौर पर वकील जुदे सबिओ ने 77 पृष्ठ की शिकायत दर्ज की।
शिकायत में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने बार-बार, लगातार तीन दशकों से ज्यादा समय तक न्यायेतर फांसी या जनसंहार को अंजाम दिया। यह मानवता के खिलाफ अपराध है।शिकायत में कहा गया है कि 9,400 लोगों की हत्या की शुरुआत 1988 में हुई, जब दुतेर्ते दावाओ शहर के मेयर थे। दुतेर्ते ने राष्ट्रपति के रूप में 10 महीने बिताएं हैं, इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ खूनी युद्ध छेड़ रखा है।
यह सूचना मानवाधिकार समूहों की रपट पर आधारित हैं। दुतेर्ते ने खुद सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा है कि उन्होंने हत्याएं की हैं। मीडिया रपट और सबिओ के मुवक्विल एडगर मातोबातो की गवाही भी इसमें है।मातोबातो ने फिलीपींस की सीनेट में गवाही दी थी कि वह उस दस्ते का हिस्सा थे जो दुतेर्ते के आदेशों को संचालित करता था।