सीरिया में एक कार बम विस्फोट में छह व्यक्तियों की मौत हो गयी.इस क्षेत्र में इस वर्ष यह तीसरा विस्फोट है.लेबनानी ग्रुप हेजबुल्ला के अलमनार टेलीविजन ने खबर दी है कि सोमवार को यह विस्फोट सीरियाई सेना की एक चौकी पर हुआ. सीरियन आब्जवेटरी फॉर यूमन राइट्स ने इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या आठ बतायी है. उधर जेनेवा में सीरिया की सरकार के मुख्य वार्ताकार ने बताया कि विस्फोट एक अस्पताल के पास हुआ. विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं.सईदा में शिया मुसलमानों की पवित्र मस्जिद है और वहां फरवरी में विस्फोट में कई लोग मारे गये थे.सीरिया की सरकार के वार्ताकार ने कहा कि चार आतंकवादियों ने अस्पताल पर हमला किया जिसमें कुछ मरीज मारे गये. यह मरीज इदालिव प्रान्त के थे.