Ab Bolega India!

चीन के वारेन बफेट गुओ गुआंगचान भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए

Warren-Buffett

चीन की सबसे बड़ी निजी कंपनी फोसुन ग्रुप के मालिक गुओ गुआंगचान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत उन्हें पकड़ा गया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि कुछ जांच के सिलसिले में वह अधिकारियों की ‘मदद’ कर रहे हैं।

गुआंगचान को चीन का वारेन बफेट कहा जाता है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आखिरी बार उनसे गुरुवार को संपर्क हुआ था। सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक होनी है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट के मुताबिक पुलिस शांघाई एयरपोर्ट से गुआंगचान को उठा ले गई। तब वह हांगकांग से लौटे थे।

Exit mobile version