चीन की सबसे बड़ी निजी कंपनी फोसुन ग्रुप के मालिक गुओ गुआंगचान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत उन्हें पकड़ा गया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि कुछ जांच के सिलसिले में वह अधिकारियों की ‘मदद’ कर रहे हैं।
गुआंगचान को चीन का वारेन बफेट कहा जाता है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आखिरी बार उनसे गुरुवार को संपर्क हुआ था। सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक होनी है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट के मुताबिक पुलिस शांघाई एयरपोर्ट से गुआंगचान को उठा ले गई। तब वह हांगकांग से लौटे थे।