बांग्लादेश 2018 में इस्लामी सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 44वें सत्र की तैयारी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को जेद्दा में यह फैसला लिया।
विदेश मंत्रालय ने साथ ही कहा कि 57 सदस्यीय संगठन के सीएफएम के 45वें सत्र की मेजबानी के लिए बांग्लादेश के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद शहीदुल हक ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में बांग्लादेश का नेतृत्व किया।बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों में एक रोहिंग्या अल्पसंख्यकों से भी संबंधित था।
इस मुद्दे पर सदस्य देशों ने म्यांमार के उत्तरी राज्य राखिने में रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की।आईओसी ने कोफी अन्नान के नेतृत्व में उत्तरी राखिने पर सलाहकार समिति की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करने, म्यांमार में रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यकों को वहां रहने का अधिकार देने के लिए म्यांमार नागरिकता अधिनियम को फिर से बहाल करने और बांग्लादेश से रोहिग्या समुदाय के लोगों की उत्तरी राखिने राज्य में वापसी सुनिश्चित करने को कहा।