बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। हसीना जैसे ही विमान से उतरीं, मोदी ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी लोक कल्याण मार्ग से होते हुए दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे। इस दौरान यातायात को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए।शेख हसीना के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आईसीटी से लेकर रक्षा सहयोग तक 20 से अधिक समझौते होने की उम्मीद है।