Ab Bolega India!

बगदाद में बम विस्फोटों में 54 लोगों की मौत

Baghdad-bombings

बगदाद में शिया बहुल इलाके में स्थित बाजारों में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 54 लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इराकी सुरक्षा बल इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन का मुकाबला कर रहे हैं। एक ऑनलाइन बयान में आईएस ने आज के भीषण विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है, जो बगदाद के पूर्वोत्त्तर शाब इलाके में हुआ। वहां कम से कम 28 लोग मारे गए जबकि 65 अन्य घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ जिसके बाद लोग पीड़ितों की मदद करने जमा हुए तभी एक आत्मघाती हमला हुआ। आईएस के बयान में बताया गया है कि हमले को एक इराकी ने अंजाम दिया जिसने शिया मिलीशिया के सदस्यों को निशाना बनाया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाब हमले के कुछ देर बाद दक्षिणी बगदाद के शिया बहुल डोरा इलाके में एक फल एवं सब्जी बाजार में एक कार बम विस्फोट हुआ।

इसमें आठ लोग मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। बगदाद के पूर्वी पड़ोसी शिया बहुल सद्र शहर में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट ने एक बाजार को निशाना बनाया जिसमें 18 लोग मारे गए जबकि 35 अन्य घायल हो गए। तेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले आ इराकी तेल कामगारों ने उत्तर बगदाद स्थित एक प्राकृतिक गैस संयंत्र में काम शुरू कर दिया। 

Exit mobile version