सोमालिया के एक मशहूर पार्क के द्वार तथा एक होटल के समीप आतंकवादी संगठन अल शबाब ने कार बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है.पुलिस प्रमुख अहमद अब्दुल्लाही ने कहा कि यहा कल हुए बम विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गये हैं.
पुलिस की कार्रवाई में तीन हमलावार भी मारे गये तथा यह इलाका अब सुरक्षित है.आतंकवादी संगठन अल शबाब ने दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.इस विस्फोट में होटल की दीवार को नुकसान पहुंचा है तथा पार्क के पास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है.