चीन में भारी बारिश में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य लापता हैं.बारिश से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के अनुसार चोंगकिंग, फुजियान, गुआंग्सी, हुबेई, हुनान और जियांग्सी क्षेत्रों में पिछले हफ्ते शुरू हुई बारिश सोमवार तक जारी रही.हुनान में दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई. करीब 6,555 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. प्रभावित इलाकों में बिजली गुल हो गई है.
हुबेई में बारिश, ओलावृष्टि में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो अन्य लापता हैं.जिआंग्सी में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हुई है और 14 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.गुआंग्सी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक अन्य लापता है. करीब 12,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.बारिश से प्रभावित राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.