बांग्लादेश में कारखाने में बॉयलर फटने से 25 लोगों की मौत

bangladesh-factory-explosio

बांग्लादेश में औद्योगिक इलाके में एक पैकेजिंग कारखाने के एक बॉयलर में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में शनिवार को कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक लोग घायल हुए। 2013 में भवन गिरने से हुई 1100 से ज्यादा लोगों की मौत वाले हादसे के बाद यह देश के सबसे भीषण औद्योगिक हादसों में से एक है।

गाजीपुर दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक अख्तरूज्जमां ने बताया कि ढाका उत्तरी भाग में टोंगी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चार मंजिला टेमपको पैकेजिंग फैक्टरी में बॉयलर विस्फोट के कारण आग लग गयी।विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया और तेज हवाओं के कारण दमकलकर्मियों को तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में दोपहर तक का समय लग गया।

इस खाद्य और सिगरेट पैकेजिंग ईकाई में हादसे के वक्त करीब 100 लोग मौजूद थे। भवन में ज्वलनशील रसायन रखे होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली।दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘भवन का एक हिस्सा ढह गया और हमें मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।’ इकाई के कामगार आज का काम खत्म करके एक सप्ताह के लिए बकरीद की छुट्टी पर जाने वाले थे।

हादसे में मारे गए एक कामगार की पत्नी ने टीवी चैनल से कहा हमारे परिवार में तो ईद मातम में बदल गयी।25 में से ज्यादातर लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि कुछ अन्य की ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में मृत्यु हुई। रेजिडेंशियल फिजिशियन ने कहा कि 30 घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 10 लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है।

दमकल की 25 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया था। आग लगने के छह घंटे बाद भी कारखाने से आग की लपटे और धुआं निकलते दिख रहा था।बांग्लादेश के गृहमंत्री असद्दुजमा खान ने कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है.. हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों, विशेष रूप से फैक्टरी मालिक को कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *