श्रीलंका में बाढ़ ने मचाया कहर

srilanka-floods-759

श्रीलंका में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो गयी है.आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता प्रदीप कोदिप्पिली ने बताया, ”भारी बारिश, बाढ़ और जमीन धंसने के कारण देश में 25 प्रशासनिक जिलों में से 19 प्रभावित हुए हैं. 47,922 परिवार या 207,556 लोग बाढ से प्रभावित हुये हैं.उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों की वर्षा से प्रभावित 134,000 से अधिक लोगों को 176 आश्रय स्थल मुहैया कराए गए है.

आपातकर्मियों को आज एक महिला और दो बच्चों के शव मिले जो भूस्खलन से मर गए थे. इसी के साथ इस भयंकर बाढ़ एवं बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी. छह और लोग अब भी लापता हैं.राजधानी कोलंबो बुरी तरह प्रभावित हुयी है और कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं.

मौसम विभाग के अधिकारी ललित चंद्रपाला ने बताया, ”कम दबाव की स्थिति के कारण भारी बारिश हुयी  जो अब दक्षिण भारत की तरफ मुड़ गयी है.देश में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, पेड़ गिर गए हैं और बिजली के तार टूट गए हैं. सड़क और संचार संपर्क अवरूद्ध हो गया है.कल सशस्त्र बलों को भी अलर्ट कर दिया गया था. साथ ही आठ जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गयी थी.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *