ईरान में हुए प्लेन क्रैश में 66 लोगों की मौत

ईरान में हुए प्लेन क्रैश में 66 लोगों की मौत हो गई। असेमन एयरलाइन्स का ये प्लेन ईरान के तेहरान से यासुज जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन टेक-ऑफ के लगभग 20 मिनट बाद साउथ ईरान के जगरोस पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि घटना से पहले ऐसा लग रहा था जैसे प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा हो।

काफी खोज के बावजूद राहत और बचाव कार्यों के लिए गई टीमों को प्लेन का मलबा नहीं पाया।ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री को घटना की जांच और बचाव कार्यों में मदद के लिए एक दल बनाने के निर्देश दिए।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्लेन ईरान के सेमीरोम इलाके की पहाड़ियों में क्रैश हुआ।

इसमें 60 पैसेंजर्स सहित 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। मरने वालों में एक बच्चा भी है।ईरान की नेशनल इमरजेंसी सर्विस के रीजनल हेड जलाल पूरनफर ने बताया कि इमरजेंसी की 5 टीमें रवाना की जा चुकी हैं, लेकिन प्लेन की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।ईरान में राहत और बचाव कार्य में शामिल रहने वाले रेड क्रिसेंट ऑर्गनाइजेशन ने भी मदद के लिए अपनी 12 टीमों को घटनास्थल पर भेजा।

असेमन एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 कम दूरी वाल दो इंजन का छोटा प्लेन है। इसमें एक समय में 70 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स सफर कर सकते हैं। रविवार को ये तेहरान से यासुज (करीब 620 किलोमीटर) जा रहा था।बता दें कि असेमन एयरलाइंस ईरान की तीसरी सबसे बड़ी कमर्शियल एयरप्लेन कंपनी है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते ईरान के कमर्शियल पैसेंजर प्लेन काफी पुराने हो चुके हैं, जिससे पिछले कुछ सालों में प्लेन क्रैश का सिलसिला बढ़ा है।

रविवार को क्रैश होने वाला ATR-72 भी 20 साल से ज्यादा पुराना था।हालांकि, 2015 में अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील साइन करने के बाद ईरान नए पैसेंजर प्लेन्स के लिए एयरबस और बोइंग से सौदा कर चुका है, लेकिन बीते कुछ समय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बढ़ी तनातनी के चलते ईरान को पुराने प्लेन्स के स्पेयर पार्ट तक मंगाने में दिक्कत हो रही है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *