कोरोनावायरस महामारी के प्रसार पर नकेल कसने के लिए मोरक्को में मुसलमानों के पावन रमजान के महीने में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक,जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि रमजान के पहले ही दिन से देशभर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू होगा।
बयान के मुताबिक, इस दौरान रात के आठ बजे से सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी और ऐसा वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के मद्देनजर किया जा रहा है।इसमें आगे कहा गया, वैज्ञानिक और तकनीकि समिति की सिफारिश के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।मोरक्को में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 499,025 है, जबकि 8,865 मरीज इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक 485,708 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।