Ab Bolega India!

आमिर और जैकी चैन ‘दिखाएंगे’ भारत-चीन की दोस्ती

मशहूर ऐक्टर आमिर खान और जैकी चैन 14 मई को भारत-चीन की दोस्ती की थीम पर बनी तीन फिल्मों के रिलीज के मौके पर एक ही मंच साझा करेंगे। ये फिल्में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय चीन यात्रा के मौके पर रिलीज की जाएंगी। मोदी का चीन दौरा 14 मई से शुरू होगा। चीन के प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म और टेलिविजन ने बताया कि खान और चैन इन फिल्मों में भूमिकाएं निभा रहे हैं।

रिलीज होने वाली तीनों फिल्मों में से एक फिल्म (दा तांग झुआन जांग) ,चीनी तीर्थयात्री पर आधारित है जिसने छठी शताब्दी में बौद्ध धर्म के प्रसार के लिए भारत भ्रमण किया था। भारत से चीन में बौद्ध धर्म का प्रसार दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण बिंदु है।

दूसरी फिल्म (गांग फु यु जिआ) रिलीज की जानी है जो दो विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों के बीच समानता की चर्चा करती है। तीसरी फिल्म (दा नाव तिआन झू) है।

उम्मीद है कि चीनी प्रशासन दोनों देशों के बीच फिल्मों के आयात की योजनाओं का खुलासा कर सकता है। फिल्म के क्षेत्र में आपसी सहयोग का फैसला तब लिया गया था जब पिछले साल सितम्बर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए थे। दोनों पक्षों ने विकास के लिए आपसी भागीदारी की संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे।

Exit mobile version