अल कायदा के आतंकवादियों ने यमन में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के प्रति वफादार 15 सैनिकों को गोली से उड़ा दिया.यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों तथा निवासियों ने दी.उन्होंने बताया कि अल कायदा के आतंकवादियों ने सैनिकों को दक्षिणी बंदरगाह नगर अदन से अहवार होकर पूर्वी यमन के अलमहरा प्रान्त जाते समय पकड़ा था.
अहवार अब यान प्रान्त में है जो अल कायदा के नियंत्रण में है.आतंकवादी सैनिकों को दूरदराज के इलाके में ले गये जहां उन्हें गोली से उड़ा दिया. स्थानीय अधिकारियों तथा निवासियों का कहना है कि 17 अन्य सैनिक घायल हो गये.