अफगानिस्तान में एक राजनेता के घर पर हुई गोलीबारी व विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हथियारबंद आतंकवादियों ने सुबह जाहिर कादिर के घर पर हमला कर दिया। जाहिर अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन के सदस्य हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा प्राथमिक सूचना मिली है कि एक हमलावर द्वारा खुद को इमारत के पास विस्फोटक से उड़ाने से पहले हमलावरों ने दो सुरक्षा गार्डो की गोली मारकर हत्या कर दी।हमलावरों की संख्या पता नहीं चल सकी है, लेकिन एक आतंकवादी को इमारत के प्रवेश द्वार पर पहुंचने से पहले गोली मार दी गई।
यह अभी पता नहीं चल सका है पूर्वी नंगरहर प्रांत की राजधानी में हुए हमले के दौरान इमारत में सांसद मौजूद थे या नहीं।सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और कई पुलिस के वाहन और एंबुलेंस मौके पर हैं।हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है।