इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में 6.1 तीव्रता के भूकंप की वजह से दर्जनों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा।एक वीडियो फुटेज में मालुकु तेंगाह जिले के तटीय क्षेत्रों में एक मीटर से भी कम ऊंचाई के समुद्र के पानी को प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई है।
भूकंप के बाद प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सचिव सैस सालोंग ने बुधवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कई घर नष्ट हो गए और निवासी अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर चले गए।उन्होंने कहा कि हालांकि भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने छोटी सुनामी और भूकंप के झटकों के प्रभावों का जोखिम आकलन किया है।मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, भूकंप बुधवार सुबह 11.43 बजे आया, जिसका केंद्र मालुकु तेंगाह जिले से 67 किमी दक्षिण-पूर्व में और पृथ्वी के नीचे 10 किमी पर था।इसने कहा कि प्रांतीय राजधानी अंबोन में भी झटके महसूस किए गए।