कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

कजाकिस्तान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कजाकिस्तान के गृह मंत्रालय की इमरजेंसी सिचुएशंस कमिटी के प्रवक्ता रसलान इमानकुलोव ने बताया कि एक एन-28 एरो-मेडिकल विमान अलमाती क्षेत्र में शाम 7.15 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया।

विमान जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा, उसके आसपास के क्षेत्र में आग लग गई। बचावकर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।कजाकिस्तान के निवेश और विकास मंत्रालय के नागरिक उड्डयन समिति के अनुसार, ईस्टविंग एयरलाइंस की यह उड़ान अलमाती से शिमकेंट जा रही थी।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *