जॉर्डन की राजधानी अम्मान के उत्तरी इलाके में स्थित एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर में खुफिया सेवा कार्यालय में आज हुए एक ‘आतंकी हमले’ में खुफिया सेवा के पांच एजेंट मारे गए। जॉर्डन सरकार ने घटना की जानकारी दी। जॉर्डन पड़ोसी देशों इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का एक प्रमुख सदस्य है और पूर्व में जेहादियों के हमले का निशाना रहा है।
सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद मोमानी ने कहा, ‘बाका शिविर का खुफिया एजेंसी कार्यालय आज सुबह सात बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के चार बजे) से थोड़ी देर पहले एक कायरतापूर्ण हमले का निशाना बना जिसमें पांच एजेंट मारे गए।’ मोमानी ने कहा कि सुरक्षा बल रमजान के पहले दिन हुए ‘आतंकी हमले’ को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं।