इंडोनेशिया के पूर्वी पापुआ प्रांत में 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह 6.50 बजे आया, जिसका केंद्र कीरोम जिले से 43 किमी दक्षिण-पश्चिम में और 87 किमी की गहराई में था।
उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता कीरोम जिले और प्रांत की राजधानी जयापुरा में तीसरी से चौथी एमएमआई (संशोधित मर्कली इंटेंसिटी) पर महसूस की गई।जानकारी के मुताबिक भूकंप में सुनामी पैदा करने की क्षमता नहीं थी।