Ab Bolega India!

इजराइल में बिन्यामिना शहर के दो स्कूलों में कोविड-19 से 45 छात्र हुए संक्रमित

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिन्यामिना शहर के दो स्कूलों में कोविड-19 फैलने की सूचना दी है, जिससे 45 छात्र संक्रमित हो गए हैं।समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि प्रकोप एक प्राथमिक विद्यालय और एक माध्यमिक विद्यालय से संबंधित है।

एक व्यापक टेस्ट अभियान, जो मध्य विद्यालय के छात्रों में से एक के पॉजिटिव होने के बाद प्रकोप का खुलासा हुआ।मंत्रालय के अनुसार, प्रकोप का स्रोत एक परिवार से संबंधित है जो हाल ही में विदेश से लौटा था और उसने डेल्टा कोविड वैरिएंट से संक्रमित था।

6 जून को, इजराइल ने 12 से 15 वर्ष की आयु के किशोरों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाना शुरू किया है।इससे पहले, केवल 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग ही टीकाकरण के पात्र थे।इजराइल में कोविड -19 के खिलाफ टीके लगाने वालों की संख्या वर्तमान में लगभग 54.9 लाख या इसकी कुल आबादी का 58.9 प्रतिशत है।

इजराइल में अब तक 839,829 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए हैं।वायरस से मरने वालों की संख्या 6,427 रही, जबकि अस्पताल में भर्ती 47 मरीजों में से गंभीर की स्थिति 23 से घटकर 22 रह गई है।

Exit mobile version