चीन के फुजियान प्रांत में भारी बारिश और भूस्खलन के की चपेट में आये एक निर्माणाधीन स्थल से आज 34 लोग लापता हो गये.चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ की रिपोर्ट के अनुसार तैनिंग काउंटी में आज तड़के करीब एक लाख क्यूबिक मीटर मलवा तथा पत्थर गिरा है जिसकी चपेट में निर्माणाधीन पनबिजली स्टेशन भी आ गया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार सात लोग घायल हुए है और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग काउंटी के अधिकारियों को राहत अभियान चलाने के आदेश दिये.गौरतलब है कि गत दिसंबर में यहां के दक्षिणी शहर शेनजेन में भूस्खलन के बाद 77 लोग मलबे में दब गये थे. सरकार ने इसके लिए सुरक्षा उपायों में लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.
Tags 34 लोग लापता चीन तैनिंग काउंटी निर्माणाधीन पनबिजली स्टेशन फुजियान प्रांत भारी बारिश भूस्खलन राष्ट्रपति शी जिनपिंग
Check Also
ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी
भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …