बान की मून ने एक रिपोर्ट में कहा है कि दिसंबर तक 34 आतंकी गुटों ने आईएसआईएस के साथ जुड़ने की बात की थी। 2016 में यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।मून ने कहा है कि फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान, लीबिया व नाइजीरियाई आतंकी गुटों के साथ आने से इस्लामिक स्टेट की ताकत बढ़ गई है।उन्होंने कहा है कि आईएसआईएस व उसके साथ आए आतंकी गुट दूसरे देशों में भी अपना विस्तार कर सकते हैं।
इसके अलावा आशंका जताई है कि ये वहां भी हमले कर सकते हैं।जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि हमें ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इस्लामिक स्टेट ने पश्चिमी व उत्तरी अफ्रीका, पश्चिमी एशिया व दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में विस्तार किया है।इन क्षेत्रों में पिछले 18 महीनों में आईएसआईएस का खतरा बढ़ गया है।
मून ने यह भी कहा है कि इस्लामिक स्टेट सबसे अमीर आतंकी संगठन है।प्रतिबंध के बावजूद 2015 में सिर्फ ऑयल व उसके प्रोडक्ट्स से उसे 40-50 करोड़ डॉलर की कमाई हुई।इराक में यूनाइटेड स्टेट्स मिशन के मुताबिक, आईएसआईएस ने अपने कब्जे वाले क्षेत्र के बैंकों से एक अरब डॉलर रकम निकाली।