फिलिपींस में बीते 24 घंटों में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 32 संदिग्धों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने पिछले साल नशीले पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया था।
प्रांतीय पुलिस ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों ने बुलाकन प्रांत में सोमवार से मंगलवार के बीच शुरू किए गए व्यापक अभियान के तहत 32 संदिग्धों को मार गिराया और 107 को गिरफ्तार कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे ने बयान के हवाले से बताया कि प्रशासन ने 49 जगह छापेमारी की और नशीले पदार्थो से भरे 367 बस्तों को जब्त किया। इसके साथ ही 765 ग्राम मारिजुआना, 2 ग्रेनेड, 34 असोर्टेड बंदूकें और 114 गोला-बारूद भी जब्त किया।