तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए।इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शहर के एशियाई हिस्से में तुजला जिले में अज्ञात कारणों से एक रासायनिक कारखाने में आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार अग्निशमन दल, एम्बुलेंस और बचाव यूनिटों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।बयान के अनुसार आग में 9 श्रमिकों को मामूली चोटें आई, लेकिन 3 अन्य की जान चली गई।प्रेस रिपोट के अनुसार आग के कारण कारखाने में कई धमाके हुए, जिससे आसपास के कुछ वाहनों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।