खदान पर घातक हमला बोलकर 16 लोगों की हत्या करने के जिम्मेदार एक आतंकी समूह के 28 लोगों को चीनी पुलिस ने अशांत शिनजियांग प्रांत में मार गिराया है.शिनजियांग के प्रचार विभाग ने एक बयान में कहा कि आतंकियों को प्रांत की पुलिस ने 56 दिन के अभियान में मार गिराया.बयान में कहा गया कि अक्सू क्षेत्र की बाएचेंग काउंटी स्थित कोयले की एक खदान में ‘सशस्त्र डकैतों के एक समूह’ ने 18 सितंबर को हमला बोला था, जिसमें 11 नागरिक, तीन पुलिसकर्मी और दो अर्ध-पुलिस सदस्य और 18 अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद आतंकियों की खोज शुरू की गई थी.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि खदान पर हमलों के बाद आतंकी फरार होकर पहाड़ों में चले गए थे.रिपोर्ट में कहा गया कि हमले के बाद पुलिस ने एक नियमित तलाश शुरू की. इसमें पुलिस ने 1300 वर्ग किलोमीटर के इलाके में खोजबीन की और इसमें 10 हजार से ज्यादा नागरिकों को शामिल किया गया.इसमें कहा गया, ‘‘12 नवंबर तक पुलिस और समूह के बीच हुई गोलीबारी में समूह के 28 सदस्य मारे गए थे. एक सदस्य ने आत्मसमर्पण कर दिया था.’’
बयान में कहा गया कि आतंकियों के समूह को विदेश के एक चरमपंथी समूह से सीधे निर्देश मिल रहे थे. इस आतंकी समूह का नेतृत्व शिनजियांग के दो स्थानीय लोगों मूसा तोहनियाज और मामत आयसा के हाथ था. बयान में कहा गया कि जांच जारी होने की वजह से संगठन का नाम उजागर नहीं किया जा सकता.बयान में कहा गया, ‘‘वर्ष 2008 में समूह के सदस्यों ने धार्मिक चरमपंथ के संदेशों वाले वीडियो को देखना शुरू किया, जो धीरे-धीरे अपने चरमपंथी विासों को बढ़ावा देते थे.’’
हत्याओं को अंजाम देने से पहले समूह ने विदेशों में मौजूद चरमपंथी संगठनों से छह बार संपर्क किया था.
बयान में कहा गया कि फरार होने पर भी दिशा निर्देशन के लिए उन्होंने इन संगठनों से संपर्क किया था.इसमें कहा गया, ‘‘विदेशों में मौजूद चरमपंथियों ने इन्हें आदेश दिए और इनसे वफादारी का संकल्प लेने के लिए कहा.’’
चीन ने कहा कि वह शिनजियांग में आतंकियों से लड़ रहा है और पिछले तीन साल में सैंकड़ों लोग हमलों में मारे गए हैं.शिनजियांग के अधिकतर निवासी मुस्लिम उइगर हैं, जो कि चीनी सरकार के तहत एक सख्त शासन और सजातीय भेदभाव की शिकायत करते हैं.
चीन आरोप लगाता है कि अल-कायदा से संबद्ध अलगाववादी ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट पाक अधिकृत कश्मीर एवं अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले प्रांत में सक्रिय हो गया है. चीन का कहना है कि यह संगठन शिनजियांग और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक हमले करता है. इन हमलों में कई लोग मारे जा चुके हैं और घायल हो चुके हैं.