तालिबान के साथ भीषण संघर्ष में अफगान सेना की स्पेशल यूनिट के कम से कम 23 सदस्य मारे गए।अधिकारी के हवाले से कहा कि कमांडो और स्थानीय सैनिकों द्वारा अभियान के दौरान दौलत आबाद जिले में झड़प हुई, जिसमें छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
अधिकारी ने कहा कि भारी संघर्ष के बाद अब करमकोल जिले में सुरक्षा बल जिले से हट गए हैं।दौलत अबाद जिले पर एक सप्ताह पहले भारी संघर्षों के बाद तालिबान ने अपने कब्जे में कर लिया था।रुकी हुई शांति प्रक्रिया के बीच देश में हिंसा चरम पर है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को एक दिन में कम से कम 80 जिलों में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच लड़ाई की सूचना दी।सूत्रों के अनुसार, इस दौरान 100 से अधिक तालिबान लड़ाके और सुरक्षा बल के 90 सदस्य मारे गए।
ना तो तालिबान और ना ही सरकार ने हताहतों की सही संख्या बताई है।मिले आंकड़ों से पता चला है कि 1 मई को अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों की आधिकारिक वापसी की शुरूआत के बाद से कम से कम 30 जिलों के केंद्र तालिबान के हाथों में आ गए हैं।