काहिरा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कल 23 लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गये.मिस्र के स्वास्थ मांलय के अनुसार पहली घटना पूर्वी शहर बानी स्वीफ प्रांत की है जब खराब मौसम के चलते कम से कम 30 कारें और ट्रक और निजी वाहन आपस में टकरा गये.इस दुर्घटना में करीब 16 लोग मारे गये जबकि 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मांलय ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है जबकि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना राजधानी के दक्षिण स्थित अल अयात क्षेा की है जहां एक ट्रेन और ट्रक की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गयी.उल्लेखनीय है कि मिस्र में लचर यातायात कानून व्यवस्था और खस्ताहाल सड़कों के चलते इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात है.
मिस्र में रोजाना इस तरह के सड़क हादसों में अनेकों लोगों की जाने जाती हैं. वि स्वास्थ संगठन के अनुसार मिस्र सड़क दुघर्टनाओं के मामले में वि के 10 देशों में आता है जहां हर वर्ष सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं.