आईएसआईएस आतंकी संगठन ने 19 यजीदी लड़कियों को सैकड़ों लोगों के सामने एक लोहे के पिजड़े में डालकर जिंदा जला दिया। दरअसल, लड़कियों ने जेहादियों के साथ सेक्स करने और सेक्स गुलाम बनने से इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने अगस्त 2014 में इराक के उत्तरी क्षेत्र यजीदी इलाके पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद वहां से करीब 40,000 लोग विस्थापित हो गए।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद आतंकवादी समूह ने सैकड़ों की संख्या में यजीदी लोगों की हत्या की और बड़ी संख्या में यजीदी लड़कियों और महिलाओं को सेक्स गुलाम बनाने के लिए अपने साथ ले गए। स्थानीय मीडिया एक्टिविस्ट अब्दुल्लाह अल-मल्ला ने कुर्दिश एरा न्यूज एजेंसी को बताया, ‘उन्हें जेहादियों के साथ सेक्स करने से इंकार करने पर सजा दी गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ’19 लड़कियों को जिंदा जला दिया गया और सैकड़ों लोगों ने जलती हुई लड़कियों को देखा। लड़कियों को जलने से बचाने के लिए कोई कुछ भी नहीं कर सका। समझा जाता है कि आईएसआईएस के कब्जे में करीब तीन हजार यजीदी लड़कियां हैं। आतंकी संगठन इन्हें सेक्स गुलाम के तौर पर इस्तेमाल करता है।