चीन में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 15 नए मामले दर्ज किए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।इसके अलावा, आयोग के अनुसार नौ नए बाहर से आए मामले भी थे।रिपोर्ट के अनुसार, उनमें से तीन शंघाई में, दो-दो ग्वांगडोंग और सिचुआन में और एक-एक बीजिंग और फुजियान में रिपोर्ट किए गए।
इसमें कहा गया है कि मुख्य भूमि में कोविड से संबंधित कोई नया संदिग्ध मामला या नई मौत नहीं हुई है।नए मामलों के साथ, चीन का कुल संक्रमण बढ़कर 91,170 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 4,636 हो गई है।