अफगान वायु सेना द्वारा समांगन प्रांत में आतंकी समूह के एक ठिकाने को निशाना बनाने के बाद 14 तालिबान आतंकवादी मारे गए। इसकी घोषणा रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को की।मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फिरोज नखचिर उपनगरीय जिले के कुशमल गांव में देर रात हुई इस हड़ताल में रॉकेट से चलने वाले पांच ग्रेनेड लांचर, दो भारी बंदूकें और सात राइफलें भी नष्ट हो गईं।
नवीनतम आक्रमण तब हो रहा है जब अफगानिस्तान में सुरक्षा घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि जबसे 1 मई को अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी शुरू हो गई है, तालिबान संगठन ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।आतंकवादी संगठन ने पिछले एक महीने में 40 से अधिक जिलों पर कब्जा करने का दावा किया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में पांच जिलों को आतंकवादी समूह ने अपने कब्जे में ले लिया है।सुरक्षा अधिकारियों ने जिलों के पतन की पुष्टि किए बिना कहा, ‘सरकारी बलों ने सामरिक वापसी की है’ और जल्द ही जिलों को फिर से हासिल करने के लिए जवाबी हमले शुरू करेंगे।