ढाका के पुराने हिस्से में एक रासायनिक गोदाम में सुबह आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। बंगशाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, एमडी शाहीन फकीर ने पत्रकारों को बताया, कि केमिकल गोदाम में आग स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे के करीब लगी।
साथ ही आग पांच मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी।उन्होंने कहा कि, 19 अग्निशमन इकाइयों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगाने के बाद पीड़ित का शव इमारत से बरामद किया गया। और यह माना जा रहा है कि उसकी मौत जहरीली गैस के कारण हुई है।
14 घायलों में से 10 को शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में ढाका भेजा गया। वहां बताया गया है कि उनके श्वसन अंगों को कुछ हद तक नुकसान हुआ है।आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आया है।पुराने ढाका के कुछ हिस्सों में आग लगना आम बात है, जहां हजारों लोग के घर काफी सघन आबादी क्षेत्र में हैं।