कोरोना वायरस पर चीन से आई अच्छी खबर

मंगलवार को चीन में COVID-19 से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. ये पहली बार है कि जब किसी दिन चीन में कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई हो. हालांकि चीन में पिछले महीने से ही प्रतिदिन मरने वालों की दर में लगातार कमी आई.

जहां एक तरफ चीन में कोरोना के संक्रमण पर लगभग नियत्रंण पा लिया गया है. वहीं दुनिया के बाकी देशों में COVID-19 की वजह से लगातार बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. 

बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 74,441 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 13 लाख से ज्यादा मरीज अब तक COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं.

इस समय सबसे ज्यादा भयानक स्थिति अमेरिका में बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 1150 लोगों की मौत हो चुकी है.गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद भी लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 704 नए केस सामने आए हैं. जबकि COVID-19 की वजह से अब तक 111 लोगों की जान चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 319 मरीज ठीक हो चुके हैं.जान लें कि अब तक तबलीगी जमात के 1,445 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 नए कोरोना के केस आए हैं. इन 20 में से 10 मरकज के हैं. दिल्ली में 523 में से मरकज के 330 केस हैं.भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं.

यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में बीते 24 घंटे में 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *