अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी रूस पहुंचे

John-Kerry

ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी यूक्रेन और सीरिया पर बातचीत के लिए रूस पहुंच गए हैं।क्यूबा में ओबामा के साथ गए कैरी ने ब्रसेल्स हमलों के बाद बेल्जियम के विदेश मंत्री से फोन पर बात की और हमले के पीडितों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने ब्रसेल्स को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ होने वाली बातचीत में कैरी सीरिया में संघर्ष विराम की कमजोर स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा वह खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुकाबला करने को लेकर भी चर्चा करेंगे।रूस ने पिछले हफ्ते सीरिया से अपनी सेना के आंशिक रूप से वापसी की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया था, जिसके बाद ही कैरी की रूस यात्रा की व्यवस्था की गई।

रूस ने सोमवार को अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका ने सीरिया में उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग से इनकार किया तो वह एकतरफा जवाबी कार्रवाई शुरू कर सकता है। हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और रूस संघर्ष विराम की निगरानी के लिए रचनात्मक रूप से काम कर रहे हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *