अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।बाइडन ने ओहायो में कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा हां मुझे (कार्यक्रम की) विस्तार से जानकारी नहीं है, लेकिन मैं जाऊंगा।बता दें कि उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे या नहीं।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स किंग्स तृतीय से अभी तक बात नहीं की है। उन्होंने कहा मैं उन्हें जानता हूं। मैंने अभी उनसे बात नहीं की है।इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महारानी एजिलाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बाइडेन एकमात्र प्रमुख व्यक्ति नहीं हैं जिनसे रानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद की जा सकती है। अन्य यूरोपीय सम्राटों, राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों सहित राज्य और सरकार के विदेशी प्रमुखों का यूनाइटेड किंगडम में शोक मनाने वालों में शामिल होना लगभग तय है।96 वर्षीय रानी की गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल में उनके घर पर निधन हो गया था।
बाइडेन और उनकी पत्नी, प्रथम महिला जिल बाइडेन ने गुरुवार को जारी एक लंबे बयान में रानी के निधन पर शोक व्यक्त किया।बाइडेन ने कहा क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय बेजोड़ गरिमा और निरंतरता की एक राजनेता थीं, जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच गठबंधन को गहरा किया। उन्होंने हमारे रिश्ते को विशेष बनाने में मदद की।