Ab Bolega India!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन कॉनले ने इसकी घोषणा की।बता दें कि ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप दो अक्टूबर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।

कॉनले के ट्रंप के कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव की घोषणा के तुरंत बाद ट्रंप चुनाव प्रचार के लिए फ्लोरिडा चले गए। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है।डॉक्टर ने कहा कि ट्रंप के कोविड-19 के परिणाम एंटीजन परीक्षण से आए थे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न डेटा से संकेत मिले हैं कि वायरस अब राष्ट्रपति के शरीर में सक्रिय नहीं है।ट्रंप फ्लोरिडा में रैली करने के बाद मंगलवार को पेंसिल्वेनिया और बुधवार को आयोवा में चुनाव प्रचार करेंगे।

Exit mobile version