राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा के आखिरी चरण में पेरू पहुंचे.बर्लिन से उड़ान भरने और पुर्तगाल में ईंधन भरवाने के बाद एयर फोर्स वन शुक्रवार देर रात लीमा पहुंचा. ओबामा की योजना पेरू के राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजिंस्किी के साथ मुलाकात करने की है.
वह टाउन हॉल में युवाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही उनके चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आखिरी बार मुलाकात की संभावना भी है. रविवार को लीमा में ओबामा एशियाई नेताओं के साथ एक आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, ऑस्ट्रेलियाई नेता से मिलेंगे और वाशिंगटन लौटने से पहले संवाददाताओं के सवालों का जवाब देंगे.वह सोमवार को तड़के व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.