अमेरिका के परमाणु हथियार अब खतरे में पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिकी परमाणु हथियारों के आतंकवादियों के हाथ में पड़ने की आशंका जताई गई है.वॉशिंगटन के एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि अमेरिका के परमाणु हथियारों के आतंकवादियों या अन्य विरोधी ताकतों के हाथ में पड़ने की आशंका है.
अमेरिका के दर्जनों नाभिकीय हथियार सीरिया के पास तुर्की में स्थित एक एयर बेस में रखे गए हैं.एक अनुमान के मुताबिक युद्धग्रस्त सीरिया की सीमा से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणी तुर्की में अमेरिका के करीब 50 नाभिकीय बम स्टोर करके रखे गए हैं.
इस मामले की गंभीरता पिछले दिनों तब और बढ़ गई जब तुर्की में तख्तापलट की कोशिश की गई.वॉशिंगटन में शांति को बढ़ावा देने वाले स्टिम्सन सेंटर थिंक टैंक ने ये सवाल उठाए हैं.