अमेरिका ने इराक के मोसुल शहर पर किये हवाई हमले

isis-terririst

इराक के मोसुल शहर में अमेरिकी हवाई हमले में आईएसआईएस के 100 आतंकी मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसुल यूनिवर्सिटी के अलावा अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया गया। कई आतंकी यूनिवर्सिटी कैम्पस में छुपे हुए थे। हमले के वक्त यूनिवर्सिटी में कोई भी स्टूडेंट नहीं था। निनेवेह प्रोविन्स के पूर्व गवर्नर अथिल अल नुजायफी ने हमले की पुष्टि की है।

नुजायफी के मुताबिक, हमले में आईएसआईएस के 17 सीनियर आतंकी और कई लीडर मारे गए हैं।इस्लामिक स्टेट की मीडिया विंग ‘अमाक’ ने शनिवार को हुए हमले की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है।धमाके के बाद धूल और मलबे का गुबार उठता दिख रहा है।एक इराकी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 25 आम लोग भी मारे गए हैं।

यूके स्थित इंटरनेशनल एयरस्ट्राइक मॉनिटरिंग ग्रुप ‘एयरवेज’ ने भी यह दावा किया है।मोसुल के एक कैफे, कार बम वर्कशॉप, यूनिवर्सिटी और आईएसआईएस के इंटेलिजेंस व सिक्युरिटी ऑफिस को निशाना बनाया गया है।हमले से पहले एक्टिविस्ट्स ने लोकल लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, ताकि आतंकी उन्हें ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल न कर सकें।बता दें कि आतंकियों ने जून 2014 में मोसुल पर कब्जा कर लिया था। यहां की यूनिवर्सिटी को भी आतंकी ट्रेनिंग कैम्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *