अमेरिकी कंपनियां भारत में 45 अरब डॉलर निवेश करेगी

modi-and-obama

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। आज पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। मोदी ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) में अमेरिकी कारोबारी समुदाय को भी संबोधित किया। इस बैठक में अमेजन के जेफ बेजोस के साथ ही अमेरिका के टॉप सीईओ भी मौजूद थे।

 यूएसआईबीसी के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कहा कि दो साल से भी कम समय में यूएसआईबीसी की करीब 20% सदस्य कंपनियों ने भारत में 28 अरब डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘अगले दो-तीन साल में हमें इस दायरे की विस्तार की उम्मीद दिखती है और यूएसआईबीसी के सदस्यों यानी अमेरिकी कंपनियों ने 45 अरब डॉलर यानी 3 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त निवेश का संकेत दिया है।

जॉन चेंबर्स ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और अन्य प्रमुख आर्थिक सुधार के कार्यान्वयन के रिकॉर्ड को देखते हुए हमें भरोसा है कि यह आंकड़ा नाटकीय तौर पर बढ़ सकता है, शायद दोगुना हो जाए।’ चेंबर्स ने कहा, ‘आज हम भारत की वृद्धि की संभावना का नया चरण देख रहे हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरित है।

यूएसआईबीसी का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार बेजोस समेत सन फार्मा के संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिलिप सांघवी को भी दिया गया।आमेजन अपने भारतीय परिचालन में 3 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी ताकि देश में अपने निवेश बढ़ाकर 5 अरब डॉलर से अधिक किया जा सके। यह बात अमेरिकी ई-वाणिज्य क्षेत्र के प्रमुख संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कही। बेजोस ने ये बात यहां एक समारोह में कही जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

बेजोस ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना समारोह में कहा आमेजन भारत में 3 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। यह 2014 में की गई 2 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के अतिरिक्त है। उन्होंने कहा, ‘हमने भारत में 45,000 रोजगार का सृजन किया है और हमें अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में विशाल संभावनाएं दिखती हैं। उन्होंने यूएसआईबीसी के वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘हमारी आमेजन डॉट इन की टीम ज्यादातर तय लक्ष्यों को पार कर चुकी है।

21फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स की अनुषंगी, स्टार इंडिया ने भी कहा कि वह अगले तीन साल में 5 अरब डॉलर से अधिक का अतिरिक्त निवेश करेगी। स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी, उदय शंकर ने कहा हमें भारतीय बाजार में विशाल संभावनाएं दिखती हैं और भारत में हम सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से है और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़े निवेशक।

मोदी ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) में अमेरिकी कारोबारी समुदाय को अपने संबोधन में कहा, ‘अब समय आ गया है, जब विश्व को विकास के नए इंजन की आवश्यकता है। यदि ये नए इंजन लोकतांत्रिक इंजन हों तो बेहतर होगा।’ प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों और नीतियों के उदारीकरण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत आज वैश्विक विकास के नए इंजन के तौर पर योगदान देने के लिए तैयार है। एक वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्व के लिए कई लाभ हैं’। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की सबसे तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक के तौर पर उभरा है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *