Ab Bolega India!

सीरिया में मचे घमासान को लेकर सुरक्षा परिषद ने की आपात बैठक

सीरिया के वायु ठिकाने पर अमेरिका के मिसाइल हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयम की अपील की एवं सीरिया में शांति के लिए नये सिरे से जोर दिया वहीं सुरक्षा परिषद ने एक आपात बैठक की जिसमें फ्रांस एवं ब्रिटेन ने सीरिया में एक संदिग्ध रासायनिक हथियार हमले के जवाब में अमेरिका द्वारा की गयी सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया।

गुटेरेस ने कहा मैं तनाव बढ़ने के खतरे को लेकर चिंतित हूं और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की अपील करता हूं जिनसे सीरियाई लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।उन्होंने कहा इन घटनाक्रमों ने मेरे इस विश्वास को रेखांकित किया है कि राजनीतिक हल के अलावा संकट के समाधान का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बोलिविया के अनुरोध पर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी गयी थी।

बोलिविया ने अमेरिकी हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए बैठक की मांग की थी।रूस ने भी आपात बैठक की मांग करते हुए सैन्य कारवाई को ‘एक संप्रभु देश के खिलाफ आक्रमण’ बताया और उसकी निंदा की थी। फ्रांस एवं ब्रिटेन ने सीरिया में छह साल से जारी युद्ध के अंत के लिए राजनीतिक वार्ता पर नये सिरे से जोर देने की मांग की।

मालूम हो कि सीरिया में नागरिकों पर किए गए बर्बर रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर एक बड़ा सैन्य हमला बोला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी सभ्य देशों से अपील की कि वे युद्ध प्रभावित देश में मचे रक्तपात को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ आएं. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेशों पर अमेरिकी युद्धपोतों ने सीरिया की सरकार के एयरबेस पर 50-60 टोमाहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं. यह वही एयरबेस है जहां रासायनिक हमला करने वाले युद्धक विमान खड़े थे. 

Exit mobile version